गौरीगंज, फरवरी 17 -- भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार में शनिवार को प्राथमिक स्कूल जद्दूपुर सुलतानपुर का मध्याह्न भोजन का खाद्यान्न वाहन से बेचने के लिए लाये जाने के दौरान पकड़ा गया था। सूचना पर पंहुची रामगंज पुलिस ने एमडीएम के सरकारी खाद्यान्न को बरामद कर कब्जे में ले लिया है। मामले में 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक रामगंज अजयेन्द्र पटेल ने बताया खाद्यान्न बरामद कर कब्जे में लिया गया है। खाद्यान्न जद्दूपुर सुलतानपुर का है। मामले में बीएसए से बात हुई तो उन्होंने कहा कि शिवगढ़ थाने पर केस दर्ज होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...