जमुई, सितम्बर 15 -- झाझा । निज संवाददाता सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में झाझा नगर के फिर तीन जन वितरण विक्रेताओं के विरुद्ध झाझा थाना में केस दर्ज हुआ है। जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी के दिनांक 11.09.25 के ज्ञापांक-365 से 367 के तहत प्राप्त आदेश के आलोक में झाझा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (प्रआपदा) संदीप कु.बर्णवाल द्वारा नप क्षेत्र के रविंद्र शर्मा, संत कु.सिंह व सुरेश प्र.यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की खबर है। प्रआपदा द्वारा झाझा थाना में दिए आवेदन में तीनों पर आरोप है कि बीते दिनों जिला के आपूर्ति पदाधिकारियों द्वारा इनके प्रतिष्ठानों की जांच परख ऐप के जरिए की गई थी जिसमें भौतिक सत्यापन में पॉश मशीन के अनुसार तीनों के भंडार में चावल एवं गेहूं की विभिन्न मात्रा कम पाई गई थी। पदाधिकारी ने आवेदन में बताया है...