रुद्रपुर, जून 24 -- पंतनगर, संवाददाता। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने तराई विकास निगम (टीडीसी) के पत्थरचट्टा स्थित अस्थाई कार्यालय में एमडी (डीएम) के कार्यालय के बाहर बैठकर मंगलवार को धरना दिया। उनका आरोप था कि टीडीसी में अधिकारियों की मिलीभगत से संस्था की अरबों की संपत्ति के औने-पौने दामों पर टेंडर कर इसे बेचने के मामले में सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी थी, लेकिन इसका जवाब नहीं दिया गया। वहीं मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी दीपक पांडेय ने उन्हें धरने से उठाकर अपने कार्यालय में बैठाया। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि टीडीसी के अधिकारियों ने नेताओं से मिलीभगत करके कई हजार करोड़ की लागत से बने उपक्रमों को मात्र साढ़े छह करोड़ रुपये में बेच दिया। उन्होंने आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी, जो उन्हें अभी तक नहीं दी गई है, जबकि विभाग के पास 359 पन्ने की...