गिरडीह, नवम्बर 23 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष धान की बंपर पैदावार हुई है। इसके बाद भी संबंधित विभाग का किसानों पर कोई ध्यान नहीं है। इसके कारण औने-पौने दाम में बिचौलिए खेतों से रोजाना धान उठा ले रहे हैं। इस साल धान की खेतों में लहलहाती फसल देखकर किसानों के चेहरे भले ही खिल उठे हों लेकिन विभागीय खरीद प्रक्रिया में हो रही देरी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। सरकारी खरीद शुरू होने से पहले ही बिचौलिए सक्रिय हो चुके हैं और औने पौने दाम पर किसानों से धान खरीदकर दूसरे राज्यों में ले जाने लगे हैं। इससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से लगभग 900 रुपये प्रति क्विंटल तक का नुकसान हो रहा है। सरकारी खरीद 15 दिसंबर से संभावित : जमुआ प्रखंड क्षेत्र के धपरू महतो, महावीर वर्मा, पोखन महतो समेत अन्य किसानों ने बताया कि धन कटनी अधिकांश क्ष...