लखनऊ, नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने शासन स्तर पर सभी सरकारी खरीद में उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को प्राथमिकता देने की मांग की। साथ ही जिला स्तर पर जिले के व्यापारियों को प्राथमिकता दिए जाने की अपील की, ताकि उत्तर प्रदेश के व्यापारियों का व्यापार बढ़े। संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रविवार को अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठन की कोर कमेटी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) की तर्ज पर एलडीएलटी (लोकल डिस्ट्रिक्ट लोकल ट्रेडर) योजना शुरू करने की मांग की, ताकि स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारियों के व्यापार को बचाना और बढ़ाना ही संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स बकाया पर सुबह-सुबह व्यापारियों की दुकाने...