औरैया, दिसम्बर 31 -- बाबरपुर उपमंडी स्थल पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित सरकारी खरीद केंद्र पर एक सप्ताह से अधिक समय से ट्रैक्टर पर बाजरे की फसल लादे खड़े किसानों की फसल की खरीद न होने पर बुधवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी तौल न होने से आक्रोशित किसानों ने हंगामा काटा और प्रशासन से खरीद कराए जाने की मांग की। किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से ट्रैक्टरों पर बाजरा लादकर केंद्र पर खड़े हैं, लेकिन अब तक उनकी फसल की खरीद नहीं की गई। किसानों ने उपजिलाधिकारी अजीतमल से भी गुहार लगाई, जहां से आश्वासन मिलने के बावजूद तौल शुरू नहीं हो सकी। इसके बाद कुछ किसान तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत को लिखित शिकायत सौंपी। केंद्र प्रभारी मनोज कुमार ने किसानों को बताया कि केंद्र पर बारदाने की उपलब्धता नहीं है और ख...