कौशाम्बी, जून 15 -- सैनी थाना क्षेत्र के चक बख्तियारा (परसीपुर) गांव की बेला देवी पत्नी दया नारायण मौर्य ने बताया कि उसके घर के समीप पुराना सरकारी खड़ंजा लगा हुआ है। इसी रास्ते से लगभग 30 सालों से लोग आवागमन करते हैं। आरोप है कि मोहल्ले का ही एक दबंग अपने परिजनों के साथ मिलकर खड़ंजा उखाड़कर दीवार खड़ी करने का प्रयास कर रहा है। इसका विरोध करने पर वह गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है। पीड़िता ने इसकी शिकायत वीडीओ साक्ष्य के साथ एसडीएम सिराथू व सैनी इंस्पेक्टर से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...