मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। सरकारी खजाना में पैसा जमा नहीं होने से स्टांप के लिए हाहाकार मचा है। कोर्ट में जुडिशल स्टांप नहीं मिलने से शनिवार को लोग दिनभर भाग दौड़ करते रहे। जुडिशल स्टांप के लिए लोग मधुबनी कोर्ट से बेनीपट्टी एवं झंझारपुर कोर्ट का भी चक्कर लगाता रहा। स्टांप नहीं मिलने से न्यायालय के कामकाज पर भी असर पड़ा। कोर्ट फीस जमा नहीं होने के कारण लोगों को नकल नहीं मिल सका। नकल के आभाव में न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल नहीं हो सका। दूसरे महत्वपूर्ण काम के लिए भी अर्जी दाखिल नहीं हो सका। मधुबनी व्यवहार न्यायालय स्थित टिकट काउंटर पर सुबह में ही स्टांप उपलब्ध नहीं होने का नोटिस प्रकाशित कर दिया गया। नोटिस में स्पष्ट रूप से सरकारी खजाने में पैसा जमा करना मुश्किल, सॉफ्टवेयर पर भारी दबाव अंकित किया गया है। उधर, निबंधन कार...