रुद्रपुर, अक्टूबर 29 -- किच्छा, संवाददाता। स्थानीय किसानों की शिकायत पर मंडी प्रशासन ने पुलभट्टा पुलिस के साथ बुधवार सुबह संयुक्त अभियान चलाते हुए उत्तर प्रदेश से धान लाकर उत्तराखंड की खतौनी पर सरकारी कांटों पर तुलवाने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोक लिया। कार्रवाई के दौरान करीब 30 ट्रॉलियों को बॉर्डर पर रोका गया। बाद में मंडी इंस्पेक्टर ने सभी ट्रॉलियों को खुले बाजार में धान बेचने की हिदायत देकर छोड़ दिया। स्थानीय किसानों ने लंबे समय से प्रशासन से शिकायत की थी कि यूपी से आने वाला धान, स्थानीय किसानों की खतौनी लगाकर सरकारी कांटों पर तौला जा रहा है। इससे न केवल उत्तराखंड के किसानों का नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकारी खरीद व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। किसानों का कहना है कि यूपी से बढ़ती धान आवक के कारण उनका धान सरकारी कांटे पर नह...