नवादा, नवम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी क्रय केंद्रों की सुस्त रफ्तार के बीच नवादा के बाजारों में धान की खरीद-बिक्री जारी है। किसान नकद भुगतान को प्राथमिकता दे रहे हैं। नवादा जिले में धान क्रय अभियान की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सरकारी खरीद केंद्रों पर नमी की अधिकता और भुगतान में होने वाले विलंब के कारण किसान सहकारी समितियों पैक्स व व्यापार मंडल से मुंह मोड़कर खुले बाजारों की तरफ रुख कर रहे हैं। नकद राशि तत्काल मिल जाने की सुविधा के चलते, बाजारों में धान की खरीदारी जोरों पर है, जिससे सरकारी खरीद लक्ष्य को पूरा करने में बड़ी बाधा आने की आशंका है। अभी तक जिले 1447 किसानों ने ही धान विक्रय के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसकी गति भी धीरे-धीरे जोर पकड़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी जिले में धान कटनी जारी ही है। क्रय केंद्रो...