पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी कॉलेज में पीजी सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षाकेन्द्र की मांग को लेकर गुरुवार को परीक्षार्थियों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में धरना दिया। इस दौरान परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को वाक आउट करने की चेतावनी दी। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा प्राइवेट शिक्षण संस्थान से एक परीक्षाकेन्द्र परिवर्तित कर फिर प्राइवेट कॉलेज में परीक्षाकेन्द्र बनाये जाने की निंदा की गई और इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षार्थियों ने सवालों के दायरे में लिया। इसके अलावा इस मामले में प्राइवेट शिक्षण संस्थान के प्रति गलत शिकायत किये जाने पर आक्रोश भी जताया गया। कुलपति कक्ष के सामने धरना पर बैठे परीक्षार्थियों को प्रॉक्टर डॉ. पटवारी यादव और कुलसचिव प्रो अनंत प...