गढ़वा, मार्च 3 -- गढ़वा, संवाददाता। सरकार की ओर से सदन में पेश किया गया बजट राज्यहित है। बजट में स्वरोजगार, लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है। उसकी कमी बजट में है। नए कॉलेज की स्थापना तो ठीक है लेकिन पहले से चल रहे सरकारी कॉलेजों शिक्षकों का काफी पद रिक्त है। उससे अध्ययन अध्यापन बाधित हो रहा है। सरकार को सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करना चाहिए। उसके लिए बजट में प्रावधान की कमी है। यह निराशाजनक है। शिक्षकों की कमी दूर का उच्चतर शिक्षा को राज्य में बेहतर किया जा सकता है। कृषि उपज का दाम किसानों को ठीक से मिले उसके लिए जिला स्तर पर कोल्ड स्टोरेज की सुविधा सरकार को देना चाहिए। उससे किसान अपने उपज को सुरक्षित रख सकते हैं। कृषि यंत्र के लिए 140 करोड़, उद्यान विकास योजना 304 करोड़ रुपये का प्रावधान है। उसके अलावा फसल बीम...