जमशेदपुर, फरवरी 27 -- झारखंड में सरकारी महाविद्यालयों में डीएलएड की पढ़ाई बंद कर दी गई है। बुधवार को डीएलएड बंद करने के मुद्दे को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने विधानसभा में उठाया। यह मुद्दा पूरे झारखंड का है, क्योंकि हर जगह इसकी पढ़ाई बंद कर दी गई है। इस मुद्दे को उठाने से अगर सकारात्मक पहल होती है तो सभी युवाओं को फायदा होगा। बहरहाल, विधायक ने अपनी सरकार के खिलाफ यह मुद्दा उठाकर सकारात्मक पहल की है। गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2023 में सभी सरकारी महाविद्यालय में डीएलएड का कोर्स बंद कर दिया था। इससे यहां के विद्यार्थी परेशान थे और उन्हें मजबूरी में यह कोर्स निजी महाविद्यालय से करना पड़ता था। इससे वे कर्ज से दबते चले जा रहे थे। जवाब में विधायक को बताया गया कि 2030 में नई शिक्षा नीति के तहत डीएलएड बंद कर दिया जाएगा, इसलिए इसे बंद ...