अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- भीटी, संवाददाता। धान की फसल में यूरिया की टापड्रेसिंग के लिए किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्राइवेट दुकानों पर महंगे दामों में लग्घड़ के साथ यूरिया मिलने से परेशान किसानों में सरकारी केन्द्रों से यूरिया खरीदने के लिए मारा-मारी मची हुई है। मंगलवार को भीटी तहसील क्षेत्र में यूरिया के वितरण की खबर लगते ही सैकड़ों किसानों का हुजुम उमड़ पड़ा जिसमें महिलाएं भी लाइन में खड़ी नजर आईं। भीटी तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समिति भीटी, मुस्तफाबाद एवं खजुरी में यूरिया वितरण की भनक लगते ही सुबह से ही सैकड़ों किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। तीनों स्थानों पर किसानों के भारी भीड़ के चलते केन्द्र प्रभारी को पुलिस का सहयोग लेना पड़ा। घंटों लाइन में खड़े हुए महिला एवं पुरुष किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया न मिलने से मायूस होकर जान...