रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। जिले में साठा धान के विकल्प के रूप में इस बार मक्का की फसल तैयार की गई। जिसकी बंपर पैदावार ने किसानों को खुश कर दिया साथ ही साठा धान के विकल्प के मक्का बेहतरीन फसल बनकर उभरी। सरकारी केंद्रों पर इस बार जिले में 142.50 मीट्रिक टन मक्का की खरीद हुई। जिले में मक्का की खरीद के लिए चार केंद्र बनाए गए। 15 जून से क्रय केंद्रों को खोल दिया गया, लेकिन फसल तैयार न हो पाने से मक्का की खरीद जुलाई में शुरू हो पाई। सरकार ने 2225 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया लेकिन मंडी में किसानों को दो हजार रुपये कुंतल तक ही भाव मिले। इससे किसानों ने खरीद केंद्रों पर मक्का की बिक्री करने में इस बार काफी उत्साह दिखाया। इसीलिए जिले में इस बार रिकार्ड 142 मीट्रिक टन मक्का की खरीद हुई है। शासन ने रामपुर के लिए 150 मीट्रिक टन मक्...