हल्द्वानी, अप्रैल 28 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले के सरकारी तोल केंद्रों पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हुए एक माह बीतने को है, लेकिन अब तक एक भी किसान अपना उत्पाद वहां लेकर नहीं पहुंचा है। किसान सरकारी केंद्रों की बजाय मंडी का रुख कर रहे हैं, जहां पुराने गेहूं का दाम सरकारी खरीद मूल्य से करीब 400 रुपये अधिक है। मंडी में पुराने गेहूं का भाव 2825 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जबकि सरकारी केंद्रों पर नए सत्र का समर्थन मूल्य 2425 रूपये है। इस वजह से किसान मंडी में गेहूं बेचकर अधिक लाभ कमा रहे हैं। सहकारी समितियों और खाद्य विभाग के खरीद केंद्रों पर अब तक एक भी दाना गेहूं नहीं खरीदा जा सका है, जिससे सरकारी प्रयासों पर सवाल उठने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...