उन्नाव, जून 16 -- उन्नाव। गेहूं खरीद इस बार भी लक्ष्य से काफी दूर रही। लक्ष्य के सापेक्ष केन्द्रों पर खरीद का आकड़ा केवल 20 फीसदी रहा। रविवार से गेहूं खरीद का समय भी पूरा हो चुका है। पिछले कई सालों से क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद हो या फिर धान की खरीद लक्ष्य के आसपास भी नहीं हो पा रही है। इस साल भी हालात वैसे ही बने रहे। जिले की छह तहसीलों में खरीद के लिए 92 केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें भारतीय खाद्य निगम, पीसीएफ और विपणन शाखा के केन्द्र शिामल रहे। सफीपुर के 11 केन्द्रों पर 3720 लक्ष्य के सापेक्ष 679 एमटी खरीद हुई। जबकि बीघापुर के 11 केन्द्रों पर 3110 में 592.85, पुरवा के 11 केन्द्रों पर 2090 में 590.91, बांगरमऊ के 14 में 5300 में 1067.47, उन्नाव में 116 केन्द्रों पर 5080 में 1242.35, हसनगंज 29 केन्द्रों पर 8700 में 1559.20 एमटी की खरीद की गई...