महाराजगंज, अप्रैल 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद गेहूं खरीद के साथ रफ्तार पकड़ने लगी है। लेकिन कोशिशों के बाद अब तक 10 फीसदी गेहूं की ही खरीद हो सकी है। हालांकि यह पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। मंगलवार को हिन्दुस्तान टीम ने गेहूं क्रय केंद्रों की पड़ताल की तो सरकारी केंद्रों पर व्यवस्था से किसान संतोष जताते दिखे। केंद्रों पर तौल को लेकर किसानों ने कोई शिकायत नहीं की। जिले में 58500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 166 क्रय केंद्रों के माध्यम से तौल किया जा रहा है। 17 मार्च से गेहूं तौल हो रहा है। रविवार शाम तक दस फीसदी गेहूं तौल हो चुका था। जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। मंगलवार को क्रय केंद्रों की पड़ताल में यह बात सामने आयी कि क्रय केंद्रों पर किसान पहुंच तो ...