गया, अप्रैल 18 -- सरकारी की योजनाओं से अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति के कोई भी लाभुक वंचित नहीं रहे। इस ख्याल से प्रखंड के सभी महादलित टोलों में 19 अप्रैल से विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है। इसके लिए यहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिविर में किसी तरह का कोई त्रुटि नहीं रह जाए इसे लेकर बीडीओ ने शुक्रवार को सभी विभागीय अधिकारियों, पंचायत सचिवों पचायत रोजगार सेवकों व विकास मित्रों के साथ अंतिम समीक्षा बैठक की। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि शिविर को लेकर की गई तैयारियों की बिंदुबार समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में मौजूद रहे सभी अधिकारियों और कर्मियों से बारी-बारी उन्हें दिए गए कार्यों के निष्पादन के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही शनिवार 19 अप्रैल को लगने वाले शिविर में कोई कमी नहीं रहे इस संबंध में उन्हें दिशा-निर्देश भी दिया गया। उन्...