लखनऊ, जुलाई 9 -- बिजली के निजीकरण पर रोक व कर्ज माफी जैसी मांगों को लेकर भाकपा माले ने बीकेटी के इंदौरा बाग तिराहे से तहसील तक मार्च निकाला। पार्टी के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। यहां पर राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा। तहसील में आयोजित सभा में जिला प्रभारी रजेश सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियां देश को बर्बादी की ओर ले जा रही हैं। मंहगाई, बेरोजगारी की मार और कृषि संकट से पूरी अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। ऐक्टू के जिला सचिव कुमार मधुसूदन मगन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद से पारित चार लेबर कोड मजदूरों के अधिकारों पर हमला है। उन्होंने स्कीम वर्कर्स को कर्मचारी घोषित करने और उन्हें न्यूनतम 21 हजार मानदेय दिए जाने की मांग की। आइसा नेता शान्तम न...