पटना, मई 14 -- उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकारी कार्य विभागों को बालू की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकारी परियोजनाओं के लिए समय पर बालू उपलब्धता सुनिश्चित करने को खनन विभाग ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। आवश्यकता पड़ने पर कार्य विभागों को खनन पट्टा भी उपलब्ध कराया जाएगा। बुधवार को विभागीय कक्ष में प्रेस वार्ता में उप मुख्यमंत्री ने संबंधित कार्य विभागों से भी कहा है कि वे बालू या पत्थर की कमी के नाम पर अपनी कमजोरियां न छिपाएं। खनन विभाग बालू, मिट्टी, पत्थर, गिट्टी जैसे लघु खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में पूरी तरह सक्षम है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 180 बालू घाट संचालित हैं। इनके अलावा सफेद बालू के 18 बालू घाट क्रियाशील हैं। मानसून को देखते हुए 15 जून के बाद बालू घाटों पर खुदाई बंद हो जा...