किशनगंज, नवम्बर 17 -- किशनगंज। संवाददाता अवैध खनन परिवहन व ओवर लोडिंग रोकने गई खनन विभाग की टीम के कार्य में बाधा पहुंचाने के एक मामले में सोमवार को सदर थाना में दो लोगों व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी खान निरीक्षक के आवेदन पर दर्ज करवाई गई है। खनन विभाग की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध कर बालू लदे ट्रक को भगाने,सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खनन विभाग की टीम शुक्रवार को बेलवा स्थित डोक नदी के किनारे अवैध खनन परिवहन और ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चला रही थी। अभियान के क्रम में खनन विभाग की टीम की नजर सड़क किनारे खड़े बालू लोड एक ट्रक पर पड़ी। ट्रक में उस समय चालक या अन्य कोई नहीं था। आसपास किसी से पूछने पर कोई कागजात या चालान प्र...