देवघर, फरवरी 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना पुलिस ने सोमवार को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार प्रफुल्ल कुमार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई आरोपियों की पहचान करायी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिनों पूर्व बालू गाड़ी पकड़ने गई पुलिस के साथ बालू माफियाओं ने पुलिस को घेरकर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था। उसमें थानेदार संतोष कुमार मंडल घायल हो गए थे। पुलिस ने उसी वक्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच कर 25 नामजद व 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...