गाज़ियाबाद, जनवरी 9 -- लोनी, संवाददाता। मीरपुर हिंदू गांव स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने आठ नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा ने पुलिस से शिकायत की कि तीन जनवरी को सुबोध, तेजराम, रविंद्र त्यागी, जीतू त्यागी, महेश त्यागी, मोनू त्यागी, राजू त्यागी, नितिन त्यागी ने अन्य 35 ग्रामीणों के साथ मीरपुर हिंदू गांव के पास स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट के गेट पर ताला लगाकर सिक्योरिटी गार्ड और श्रमिकों को बंधक बना लिया था। उन्होंने बताया कि सात जनवरी को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अधिशासी अधिकारी की शिकायत पर आठ नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ सरकार...