सीतापुर, जनवरी 11 -- महमूदाबाद, संवाददाता। ग्राम प्रधान समेत परिवार के सात लोगों के खिलाफ विद्युत लाइन खींचने का कार्य रोकने के चलते सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, बलवा, गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए जेई ने महमूदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जेई विद्युत राजेश कुमार ने बताया कि महमूदाबाद के कंडी चांदपुर के रामधार ने 2023 में निजी नलकूप लगवाने के लिए आवेदन किया गया था। स्टीमेट तैयार होने के बाद आवेदक द्वारा पैसा जमा कर दिया गया और लाइन खिंचाई के लिए सामग्री आ गई। आरोप है कि रामधार के खेत को जाने के लिए जब चकमार्ग के किनारे विद्युत पोल लगाने का काम शुरू करते हुए गढ्ढा खुदाई होने लगी तो कंडी चांदपुर की प्रधान रेनू देवी, उनके पति कपिल कुमार, जेठ कपीश कुमार व अंकित कुमार, प्रियंका, मोहित, राहुल आदि ने कार्य रुकवा दिया। शिकायत पर श...