बेगुसराय, जुलाई 14 -- बलिया, एक संवाददाता। सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पत्रकार अजीत अंजुम पर बलिया थाने में बीएलओ के आवेदन पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। थाना को दिये आवेदन में साहेबपुरकमाल विधानसभा के भाग संख्या 16 के बीएलओ मो. अंसारुल हक ने कहा है कि 12 जुलाई को प्रखंड सभागार में गणना प्रपत्र प्रारूप को बीएलओ एप से अपलोड कर रहा था। इसी बीच यूट्यूबर अजीत अंजुम, उनके सहयोगी एवं कैमरामैन अनाधिकृत रूप से सभागार भवन में प्रवेश कर सवाल जवाब करने लगे। उन्होंने पूछा आपके बूथ में कितने मतदाता हैं। आपने कितने को प्रपत्र दिया। कितने का वापस प्राप्त किया। आपके बूथ में कितने मुस्लिम मतदाता हैं। कितने मतदाता ने फार्म के साथ पेपर जमा किया। उन्होंने बताया कि उनके बूथ में 1020 मतदाता हैं। उन्होंने सभी को फॉर्म बांट दिया। पुनः पेपर...