गौरीगंज, मई 25 -- मुसाफिरखाना। जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछूती गांव में शनिवार को नाली एवं सरकारी रास्ते के निर्माण के दौरान कुछ लोगों ने राजस्व व पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। लेखपाल ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, हाथापाई करने और मारपीट करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए तीन के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया है। हल्का लेखपाल चंद्रदेव पांडेय द्वारा जगदीशपुर थाने में दी गयी तहरीर के मुताबिक पिछूती में ग्रामवासियों द्वारा बंजर और नाली की जमीन पर रास्ता व नाली निर्माण की मांग की गई थी। जिसके बाद जमीन का चिन्हांकन किया गया। शनिवार को राजस्व टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी। रास्ता व नाली निर्माण के लिए मौके पर गिट्टी मोरंग आदि गिराई गयी थी। लेखपाल का आरोप है कि टीम ने जब सरकारी जमीन को खाली करने का निर्देश अवैध कब्जाधारियों को दिया गया ...