हाजीपुर, नवम्बर 18 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-03 दिग्घी पश्चिमी में टूटे बिजली तार को जोड़ने में बाधा उत्पन्न करने और विद्युत कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर सदर थाने में 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दिग्घी पश्चिमी में एलटी तार टूट गया था, टूटे तार का मरम्मत करने बिजली कामगारों को भेजा गया। तार जोड़ने का विरोध करते हुए कामगारों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। टूटे बिजली तार का मरम्मत नहीं होने के कारण आवासीय परिसरों में बिजली सप्लाई बाधित बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...