भागलपुर, मई 13 -- थाना क्षेत्र के मसदी ग्राम में जांच करने पहुंची पुलिस पदाधिकारी से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सुल्तानगंज थाने में कार्यरत परि. पुअनि अक्षय कुमार ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में बताया है कि असरगंज थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर के रहने वाले शेखर प्रसाद द्वारा दिए गए आवेदन की जांच के लिए मसदी निवासी उदय यादव के घर पर गए थे। घर पर पहुंचकर उदय यादव से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान उनका पुत्र रौशन कुमार आया और बोला पहले हम बयान देंगे। बयान देने के नाम पर दोनों बाप-बेटा आपस में बहस करने लगे। यह देखकर हमलोगों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो दोनों बाप-बेटा मिलकर पुलिस पदाधिकारी के साथ बहस करने लगे। जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन हुआ। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया ...