चतरा, मई 31 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर पुलिस ने एक फरार आरोपी थाना क्षेत्र के बभने गांव निवासी गौतम पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसपर प्रतापपुर थाना कांड संख्या 215/21 के तहत पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वह गिरफ्तारी के भय से भाग फिर रहा था। प्रतापपुर थाना की पुलिस गौतम पासवान को शुक्रवार को उसे घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...