गिरडीह, मई 24 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता देवी ने शुक्रवार को कुरुमटांड़ गांव के कतिपय लोगों पर मारपीट करने व सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने को लेकर जमुआ थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके विद्यालय में आईसीटी इंस्ट्रक्चर के रूप में अभिषेक कुमार मिश्रा का चयन अप्रैल माह में हुआ है। वह विद्यालय में कार्यरत हैं। 14 मई को कुरुमटांड़ गांव के सुभाष सिंह, मीरा कुमारी, अनिल सिंह, विनोद सिंह, अभय सिंह, शेखर सिंह, बनवारी सिंह सहित कई लोग विद्यालय पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल छीन लिया और गला दबाने का प्रयास करते हुए हंगामा कर पठन-पाठन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। उक्त लोगों ने विद्यालय में कार्यरत अभिषेक कुमार मिश्रा जिनकी नियुक्ति जीईपीएस रांची के माध्यम से प्रति...