पाकुड़, जुलाई 29 -- महेशपुर। एसं बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने सोमवार शाम को थाना में आवेदन देकर नीरबांध गांव के नामजद आरोपित अभिराम साह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा धमकी दिए जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 28 जुलाई को विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ नीरबांध गांव में छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी। छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता अमड़ापाड़ा के प्रभातेश्वर तिवारी, कनीय सारणी पुरुष उमेश महतो, संतोष चौबे, रसोद शेख एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे। छापेमारी के दौरान कई लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसी दौरान नामजद आरोपित अभिराम साह ग्रामीणों की भीड़ को जुटा लिया तथा संबंधित सभी अधिकारियों को घेर लिया और दबाव देने लगा कि विद्युत ऊर्जा चोरी करने...