गिरडीह, जून 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टावार व बिचौलियावाद हावी है। कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जाति-आवासीय तो दूर मृत्यु प्रमाण पत्र भी बिना पैसे दिए निर्गत नहीं हो रहा है। कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें ये शिकायतें अक्सर मिलती है। उक्त बातें मंजू कुमारी ने अपने अरगाघाट स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कही। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा भी थे। विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मंगलवार को पूरे राज्य के प्रखंड मुख्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। बताया कि जमुआ और देवरी में वे प्रदर्शन में शामिल रहेंगी। कहा कि उक्त मुद्दों के साथ राज्य सरकार को जगाने...