भागलपुर, जुलाई 18 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जीविका दीदियों द्वारा सफाई कार्य की शुरुआत हुई। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के अंतर्गत चल रही इस योजना का उद्देश्य सरकारी कार्यालय परिसरों की नियमित सफाई सुनिश्चित करना है। साथ ही, ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर देना है। आस्था जीविका संकुल संघ द्वारा चयनित पांच सदस्य तय दर पर सफाई कार्य करेंगी। पदाधिकारियों ने जीविका दीदियों की भूमिका की सराहना की। इसे स्वच्छता, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बताया। डीपीएम गुरुदेव ने कहा, "इस पहल से स्वच्छ वातावरण मिलेगा और महिलाओं को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।" बीडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा क...