गढ़वा, जुलाई 19 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को नगर ऊंटारी प्रखंड का दौरा किया। इस दौराने उन्होंने अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय नगर ऊंटारी और नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय प्रधान व उनके अधीन अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों को अपने-अपने कार्यालय में दैनिक उपस्थिति निश्चित रूप से दर्ज करते हुए सरकारी कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। उसके अतिरिक्त उन्होंने सरकारी कार्यालयों के परिसर में गंदगी व अव्यवस्था नहीं फैलाने के अलावा उसे स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त सभी कार्यालयों की उपस्थित पंजी मंगाई गई। कर्मियों को बुलाकर बातचीत की। उस दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित पाए गए। उक्त अवसर पर...