रामपुर, दिसम्बर 7 -- अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस में एक शिक़ायती पत्र अपर जिलाधिकारी नितिन मदान को सौंपकर सरकारी कार्यालयों में अवैध रूप से कब्ज़ा जमाए बैठे सभी प्राईवेट कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने का आग्रह किया गया है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि न्यायालय तहसीलदार के कार्यालय में कुल तीन अवैध प्राईवेट कर्मचारी, न्यायालय उपजिलाधिकारी के कार्यालय में एक अवैध प्राईवेट कर्मचारी, कार्यालय रजिस्ट्रार क़ानून गो में एक व्यक्ति, खतौनी कक्ष में दो व्यक्ति, नायब नाजिर के कार्यालय में एक अवैध प्राईवेट व्यक्ति, और कई लेखपालों के साथ में कई अवैध प्राईवेट कर्मचारी का कब्ज़ा रहता है।लिखा कि यही अवैध प्राईवेट कर्मचारियों द्वारा किसानों को अपना निशाना बनाया जाता है।उन्...