छपरा, अप्रैल 21 -- समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक सभी एसडीओ को सीसीए के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश छपरा, नगर प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहुत की गई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली बैठक में दिये गए निदेशों के अनुपालन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि अधिकांश सरकारी दफ्तरों में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है। कुछ कार्यालयों में लगना शेष है। संबंधित कार्यालय प्रधान को जिम्मेदारी दी गयी कि अविलंब स्मार्ट मीटर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से निरोधात्मक कार्रवाई करने,सीसीए के तहत उपयुक्त मामलों में प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी...