मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी प्रखंड के माधोपुर सुस्ता में सोमवार को कांग्रेस की ओर से जन आक्रोश चौपाल लगाई गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन पटेल ने की। उन्होंने कहा कि महंगाई, स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था सुधारने में डबल इंजन की सरकार फेल है। जिले से लेकर राज्य स्तर के सभी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस मौके पर जिला प्रभारी जगदीश दयाल, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद शर्मा नीरज, कमेटी के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला युवा कांग्रेस संयोजक चंदन यादव, पंचायत अध्यक्ष बबलू, यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आयुष कौशल, राधा देवी, नगीया देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...