हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल की सभासद गजाला कमाल ने सरकारी कार्यालयों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की अनिवार्यता को लेकर सांसद अजय भट्ट को एक पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से उन्होंने सरकारी दफ्तरों में महिलाओं को बुनियादी स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने और पिंक टॉयलेट अनिवार्य किए जाने की मांग की है। सभासद गजाला कमाल ने कहा कि महिलाएं विभिन्न योजनाओं, कार्यालयी कार्यों और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नियमित रूप से सरकारी कार्यालयों में आती हैं, लेकिन अधिकांश कार्यालयों में उनकी प्राकृतिक आवश्यकताओं के लिए सम्मानजनक, सुरक्षित और स्वच्छ व्यवस्था का अभाव है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म हर महिला के जीवन का स्वाभाविक सत्य है, बावजूद इसके सरकारी कार्यालयों में पिंक टॉयलेट, स्वच्छता व्यवस्था और मासिक धर्म स्वच्छता स...