महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी कार्यालयों में बिना टैक्सी परमिट के नियम विरुद्ध चल रहीं गाड़ियों की जांच शुरू होने जा रही है। आरटीआई एक्टिविष्ट अनिल गुप्ता की शिकायत पर डीएम ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में निर्माण कार्यों के निरीक्षण में लगे वाहनों की जांच करने के लिए सीडीओ को नामित कर दिया है। इसके साथ ही अन्य विभागों में लगी गाड़ियों की भी जांच होगी। शिकायतकर्ता ने डीएम को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि जिले के कई विभागों में व्यक्तिगत गाड़ियों का कामर्शियल प्रयोग हो रहा है। बिना टैक्सी परमिट के ही सरकारी कार्यालयों में भाड़े पर गाड़ियां संचालित की जा रही हैं। इससे सरकार को हर माह लाखों का घाटा हो रहा है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तीन गाड़ियां संचालित की जा रही हैं। इससे वित्तीय अनियमितता होने की प्रबल आशंक...