शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस पर तहसील में एसडीएम जीत सिंह, तहसीलदार जयप्रकाश यादव, सीओ कार्यालय में सीओ ज्योति यादव, कोतवाली में कोतवाल राकेश कुमार, नगर पालिका में चेयरमैन हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा, ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख कविता यादव व बीडीओ मनीष दत्त, सीएचसी पर चिकित्साधीक्षक डा.करन सिंह व डा.ओमेन्द्रराठौर, चीनी मिल में जीएम जंग बहादुर यादव, पावर हाउस पर एक्स‌ईएन मनोज कुमार, एसडीओ सौरभ शाक्य ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद चेयरमैन हाजरा बेगम व अधिकारियों ने अम्बेडकर पार्क पहुँचकर डा. भीमराव अम्बेडकर व शहीद कुटी में शहीदों की प्रतिमा पर मालार्पण कर नमन किया। इस दौरान नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी, मनु माथुर, निकहत सिद्दीकी, लेखपाल संघ अध्यक्ष अंकुर चौधरी, अरविंद कनौजिया, सचिन कुमार, अतुल चौधरी, अनूप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

हि...