रुद्रपुर, मई 16 -- सितारगंज, संवाददाता। नगर के मुख्य चौक से इंटर कॉलेज तक नाला निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस मार्ग में सब रजिस्ट्रार कार्यालय गेट, तहसील व एसडीएम कार्यालय गेट व बाउंड्री, सिंचाई खंड कार्यालय गेट व बाउंड्री, जीआईसी की ओर बाउंड्री को अतिक्रमणमुक्त रखा जाएगा। अफसरों ने नाले को बाउंड्री तक सटाकर बनाने का निर्णय लिया गया ताकि अतिक्रमण न हो पाए। सितारगंज में नकुलिया चौराहे से मुख्य चौक तक नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क के कोतवाली गेट की ओर नाला निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। दूसरी ओर नकुलिया चौक से इंटर कॉलेज तक नाला निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। शुक्रवार को मुख्य चौक से तहसील गेट की ओर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एसडीएम रिवंद्र जुवांठा, तहसीलदार हिमांशु जोशी, लोनिवि के अपर सहायक अभयंता सत्यपाल सिंह ने निर्...