मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने सोमवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों में लापरवाही दिखी। गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना में सुबह साढ़े नौ बजे तक छात्रों की उपस्थिति बेहद कम थी। कुछ शिक्षक भी बाद में पहुंचे। शिक्षा समिति की बैठक व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी मांगने पर उपलब्ध नहीं कराई गई। अंचल कार्यालय में केवल एक चपरासी व एक कर्मचारी मौजूद पाए गए, जबकि मनरेगा कार्यालय सुबह 11 बजे तक बंद मिला। राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस काउंटर भी बंद था। प्रखंड कार्यालय में नाजिर और क्लर्क के अलावा कोई अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साढ़े 11 बजे तक केवल एक डॉक्टर से ओपीडी चल रही था। वहीं, हेल्थ मैनेजर अनुपस्थित थे। जन...