चतरा, सितम्बर 28 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी स्थित छठ घाट को लेकर शुक्रवार को देर शाम भारी हंगामे के बीच अराजक तत्वों ने प्रशासनिक अधिकारियों से उलझ गये। मामला छठ घाट पर कथित अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है, जिस पर पत्थलगड्डा बीडीओ सह सीओ उदल राम के निर्देश पर राजस्व टीम द्वारा मापी का कार्य किया जा रहा था। जैसे ही सरकारी राजस्व कर्मचारी तथा भू-मापक सिंघानी छठ घाट पहुंचे, वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने मापी का विरोध शुरू कर दिया, उपस्थित सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों के साथ दुव्र्यवहार भी किया। इसघटना से आक्रोशित होकर सिंघानी गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर अंचलाधिकारी उदल राम से मुलाकात की और लिखित आवेदन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि छठ घाट आम जनमानस ...