सीतामढ़ी, दिसम्बर 25 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना की पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेहसौल गांव निवासी मोहम्मद हुसैनी के रूप में की गयी। थानाध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह ने बताया कि वर्ष 2017 में पुलिस पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर मेहसौल थाने में मामला दर्ज किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...