किशनगंज, फरवरी 12 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत पिछले रविवार को छतारगछ आजाद नगर में प्रथम वर्ग पशु चिकित्सालय निर्माण हेतु 22 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने हेतु पोठिया सीओ मोहित राज के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा बल पूर्वक खाली कराया गया था। सीओ मोहित राज ने जानकारी देते हुए बताया की इसी क्रम में एक युवक द्वारा अतिक्रमण कारियो को आग लगाने तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कराने की कोशिश की गई जिसके चलते अतिक्रमण मुक्त कराए जाने में काफी विलंब हुई। तथा विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई। सीओ ने कहा की इतना ही नही उक्त युवक द्वारा सीओ श्री राज को यह भी धमकी दी है। इसी कड़ी के तहत उक्त इश्तियाक नमक युवक पर आरोप लगाते हुए पोठिया सीओ ने पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष धनजी कुमार को एक आवेदन देकर उक्त युवक पर कार्रवाई कर...