रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- नानकमत्ता, संवाददाता। अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मंडी समिति परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी कांटों पर धान की तौल बंद होने से उन्हें उपज का मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इससे किसानों को प्रति कुंतल करीब 700 रुपये तक का घाटा उठाना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि सरकारी कांटों और कच्चे आढ़तों पर पोर्टल बंद होने की जानकारी दी जा रही है। आरोप लगाया कि जिन किसानों का धान तौला गया है, उन्हें अब तक भुगतान नहीं मिला है, जबकि सरकार ने हाईकोर्ट में 72 घंटे के भीतर भुगतान करने का दावा किया था। किसानों का कहना है कि धान बिक्री और भुगतान न होने से अब गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है। धरने में अध्यक्ष लोहर सिंह राणा, सचिव जगीर सिंह, उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह, निशान सिंह, प्रताप सिंह, ग...