रुद्रपुर, अक्टूबर 30 -- किच्छा, संवाददाता। सरकारी क्रय केंद्र पर धान का वजन मापक से अधिक तौलने पर किसानों ने हंगामा किया। मामला बढ़ता देख आरएफसी के एसएमओ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों को जांच का भरोसा दिलाया। जिसके बाद किसान शांत हो गए। सरकारी कांटे पर एक कट्टे में 40 किलो धान तौलने का नियम है। आरएफसी एक कट्टे का वजन 600 ग्राम मानकर चलता है। इसके कारण एक कट्टे में 40 किलो 600 ग्राम धान तौला जाता है। इसके बाद 40 किलो के कट्टे की गिनती कर किसान के कुल धान का वजन कर लिया जाता है। गुरुवार को नई मंडी समिति परिसर में आरएफसी के कांटे पर पल्लेदार किसान एक कट्टे में 40 किलो 900 ग्राम वजन कर किसान का 300 ग्राम धान अतिरिक्त तौल रहे थे। जिसे देखकर किसान भड़क गए। उन्होंने केंद्र प्रभारी पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही आरएफसी...