अररिया, जुलाई 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता। विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्य में बेल्ट्रॉन से नियोजित डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर व आशुलिपिक तो 17 जुलाई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। लेकिन बुधवार से अररिया जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर भी हड़ताल पर चले गये हैं। इस हड़ताल से आम जनता और सरकारी कामकाज पर व्यापक असर पड़ रहा है। चूंकि डाटा इंट्री ऑपरेटर का किसी भी कार्यालय या विभाग में एक अहम रोल है। आज के डिजिटल युग में सारा काम कंप्यूटर या ऑनलाइन होता है। इस डिजिटाइजेशन युग में सरकार की रीढ़ डाटा इंट्री ऑपरेटर ही है। डाटा इंट्री ऑपरेटर के हड़ताल पर चले जाने से सरकारी कार्यालयों में फाइलें आगे बढ़ने से रुक गई है और एमआईएस पर अपलोड करना मुश्किल हो गया है। सरकार हमारी मांगों को कर रही अनदेखी: ऑपरेटरों का कह...