जहानाबाद, जून 24 -- मांगों को लेकर ग्रामीण आवास सहायकों का धरना जारी अरवल, निज संवाददाता। ग्रामीण आवास सहायकों के द्वारा पांचवें दिन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड परिसर में धरना दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण आवास सहायक के मुख्य मांग में मानदेय 13 हजार से बढ़कर 53 हजार करने एव निमित्त करने के साथ समायोजन की व्यवस्था की जाए। मानदेय पुनरीक्षण का पांच सदस्यीय कमेटी के पत्र को फाइल निर्गत किया जाए। सरकारी कर्मी के अनुरूप समान काम के बदले समान वेतन, चिकित्सा भत्ता, पुरानी पेंशन को लागू किया जाए। सेवा पुस्तिका निर्गत करने के साथ ही सेवा शर्त नियमावली का निर्धारण किया जाए, आश्रितों को अनुकंपा पर बहाली का लाभ, गठित उच्च स्तरीय कमेटी की अनुशंसा को लागू करने, महिला आवास कर्मियों को सुविधा देने, संविदा मुक्त संविदा कर्मियों की सेवा बहाल आदि की मां...